यह वेबसाइट उस हेल्थकेयर सेवा की जानकारी प्रदान करता है जो विश्व के विशाल हेल्थकेयर
संचालनों में से एक है ।
यह विश्व के 87 से ज्यादा देशों के मरीजों का इलाज करता है ।
इस संघठन के संस्थापक डॉ. परमेश बैनर्जी हैं और उनकी उपस्तिथि भारत, यू. के. और यू. एस. ए. में
है जो कि वह और उनकी मेडिकल टीम संभालती है।
आप हमारे एक होमियोपैथ के विशेषज्ञ से आज बात कर सकते हैं ।
इस वेबसाइट के माध्यम से आप हमारे क्लीनिक, टेलीमेडिसिन, रिसर्च और दवाइयों के बारे
में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
इस वेबसाइट और इससे संबंधित संचालन में सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक रिसर्च, क्लीनिक और दवाइयों
की तैयारी की जानकारियां हैं ।
इसके संस्थापक और संचालक डॉ. परमेश बैनर्जी हैं और ये भारत के डॉ. पी. बैनर्जी के वंश की तीसरी
पीढ़ी के डॉक्टर हैं ।
यह उस परंपरा की निरंतरता है जिसकी शुरुआत लगभग 100 वर्ष पहले हुई थी ।
तब से आज तक लाखों लोग हमारे इलाज, हमारी सेवा और रिसर्च का लाभ उठा रहे हैं ।
यह मरीजों के इलाज के प्रभाव में लगातार सुधार ला रही है।
यह चिकित्सा की योजनाएं और इस से सम्बंधित सेवाएं दादा जी, पिता जी और अब स्वयम डॉ.
परमेश बैनर्जी के नेतृत्व में हो रही हैं ।
यह दुनिया की सबसे आधुनिक होम्योपैथिक क्लीनिक है जो कि बड़ी और गुणवान टीम के द्वारा चलायी जाती है ।
इसके अलावा हमारे पास बर्धमान (पश्चिम बंगाल, भारत) और लंडन (यू. के.) में भी आधुनिक होम्योपैथिक क्लीनिक हैं ।
अपॉइंटमेंट एवं पूछताछ के लिए – यहाँ क्लिक करें
स्काइप वीडियो, फ़ोन और ईमेल के माध्यम से घर तक पहुँचने वाली हमारी होम्योपैथिक हेल्थकेयर सेवा अद्वितीय होने के साथ साथ सफल भी है।
यह हमारी होम्योपैथिक विशेषज्ञों की बड़ी टीम के द्वारा पहुंचाई जाती है ।
आप एक होमियोपैथ के साथ बात करने से केवल २ क्लिक्स दूरी पर है |
अपॉइंटमेंट एवं पूछताछ के लिए – यहाँ क्लिक करें
हमारी टीम के द्वारा मरीजों की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ की स्थितियों को समझने के लिए कृपया हमारी केस स्टडीज देखें -
Case Studies
क्लीनिकल और मुख्य रिसर्च के कारण एक ऐसी प्रकार की होमियोपैथी का आविष्कार हुआ है जिसे 'परमेश बैनर्जी एडवांस्ड होम्योपैथिक प्रोटोकॉल' कहा जाता है ।
हमारे मरीजों के विचार सुनने के लिए
होमियोपैथी के भविष्य के विषय में यू. एस. ए. एफ.डी.ए. में डॉ. परमेश बैनर्जी की प्रस्तुति यहां क्लिक करें
वरिष्ठ प्रकार की दवाइयां ही सफल होम्योपैथिक चिकित्सा का आधार होती हैं और ऐसी ही होम्योपैथिक दवाइयां अपने मरीजों तक पहुंचाने के लिए डॉ. परमेश बैनर्जी ने 'मॉडर्न होम्योपैथिक मेडिसिन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी’ की स्थापना न्यू जर्सी, यू. एस. ए., में की है | ये विभिन्न प्रकार की आम होमियोपैथी दवाइयां और आधुनिक होम्योपैथिक दवाइयां तैयार करती है |
आप 'परमेश बैनर्जी लाइफ साइंसेज' के वेबसाइट पर यू. एस. होम्योपैथिक मैन्युफैक्चरिंग के विषय में और भी कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं |
www.PBlifesciences.com
बड़े क्लिनिक्स जो के प्रत्येक महीने हज़ारों मरीजों का इलाज कर रहे हैं और हमारी उपस्थिति अंतरराष्ट्रीय स्थानों में भी है जैसे यूरोप और उ. स. ए. में।
हमारे सलाहकार डॉक्टरों के इलाज की प्रक्रिया और प्रयोगशाला के परिणाम जो के भारत और लगभग दुनिया में हर जगह हैं ।
क्लीनिकल और मुख्य रिसर्च के कारण एक ऐसी प्रकार की होमियोपैथी का आविष्कार हुआ है जिसे परमेश बैनर्जी एडवांस्ड होम्योपैथिक प्रोटोकॉल कहा जाता है ।
पेशेवर प्रकार की होम्योपैथिक हमारे तैयार किये गए उत्पाद बार बार हज़ारों मरीजों के द्वारा सिद्ध किये जा चुके हैं जो प्रतिदिन हमारे क्लिनिक्स में आया करते हैं ।